अरविंद केजरीवाल पर हमले को लेकर प्रवेश वर्मा का निशाना, बोले- ‘सहानुभुति के लिए…’

Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कथित हमलों को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. इस पर प्रवेश वर्मा ने पलटवार किया है.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है. बीजेपी के पूर्व सांसद और नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर तीखे बयान दिए.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कथित हमलों को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. आप का कहना है कि चुनाव प्रचार के दौरान कई बार केजरीवाल पर हमले हुए हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा, “यह अरविंद केजरीवाल की साजिश है. वह सहानुभूति पाने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी हरि नगर से विधायक ने उनका विरोध किया क्योंकि केजरीवाल ने उनका टिकट काट दिया. अब इसे हमला बताया जा रहा है.”
प्रवेश वर्मा ने आगे कहा, “जिन लोगों ने आम आदमी पार्टी को चंदा दिया या जिनका शोषण हुआ, वही अब सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने इसे केजरीवाल की राजनीतिक चाल बताया.”
आम आदमी पार्टी हार रही चुनाव- वर्मा
दिल्ली में ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे पर पुलिस से बदसलूकी के आरोप पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. साथ ही प्रवेश वर्मा ने कहा, “पूरी आम आदमी पार्टी चुनाव हार रही है. बीजेपी दिल्ली में सरकार बना रही है. आप को 11 साल के कामों का हिसाब देना चाहिए, बजाय झूठ फैलाने और इधर-उधर की बातें करने के.”
कांग्रेस पर निशाना
कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व और स्टार प्रचारकों की चुनाव प्रचार से दूरी पर भी वर्मा ने तंज कसा. उन्होंने कहा, “मैं राहुल गांधी को संसद में भी मिस करता था, अब हर राज्य के चुनाव प्रचार में उनकी कमी महसूस करता हूं. अगर वह आते, तो बहुत अच्छा होता.”
आप भी कर रही पलटवार
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी भी बीजेपी के बयानों पर पलटवार कर रही है. बहरहाल चुनाव प्रचार का माहौल गरम दिल्ली विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप और जुबानी जंग तेज होती जा रही है. राजनीतिक दलों के बयान चुनावी सरगर्मी को और बढ़ा रहे हैं.