देशधर्मयूपी

महाकुंभ: प्रयागराज में भीड़ को देखते हुए प्रशासन का फैसला, ऑनलाइन मोड में चलेंगे 8वीं तक के स्कूल

प्रयागराज में महाकुंभ की वजह से भीड़ को देखते हुए प्रशासन के ओर से आदेश जारी कर आठवीं तक के स्कूलों को ऑनलाइन मोड में चलाने का आदेश दिया गया है. इस आदेश को सख्ती से लागू करने के लिए कहा गया है.

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले की बढ़ती भीड़ को देखते प्रशासन ने फैसला लिया है. जिले में नगर क्षेत्र के कक्षा 1 से आठवीं तक के सभी स्कूल 25 जनवरी से 3 फरवरी तक ऑनलाइन मोड में चलेंगे. नगर क्षेत्र के कक्षा 1 से आठवीं तक के संचालित सभी बोर्डों के मान्यता प्राप्त और सहायता प्राप्त अंग्रेजी के साथ ही हिंदी मीडियम के स्कूलों में कक्षाएं ऑनलाइन ही चलेंगी.

डीएम प्रयागराज रवींद्र कुमार मांदड के निर्देश पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने आदेश जारी कर दिया है. बीएसए ने आदेश का सख्ती से अनुपालन कराए जाने का निर्देश दिया है. आगामी दिनों में मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के स्नान पर्वों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. मौनी अमावस्या के पर्व पर 29 जनवरी को 8 से 10 करोड़ लोगों के प्रयागराज जाने का अनुमान है.

बसंत पंचमी में भी करोड़ों लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. भीड़ के चलते बच्चे स्कूल जाने आने में जाम में फंस सकते हैं. इसके चलते डीएम के निर्देश पर नगर क्षेत्र के आठवीं तक के स्कूलों की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित करने का निर्देश दिया गया है. दरअसल, महाकुंभ मेले में 12वें दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. रात करीब 8 बजे तक 58 लाख 76 हजार श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है.

नोएडा अवैध मुआवजा केस में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार की समिति को नकारा, अब SIT करेगी जांच

10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु लगा चुके डुबकी
शुक्रवार को 10 लाख कल्पवासियों और 48 लाख 76 हजार श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. अब तक महाकुंभ में लगभग 10 करोड़ 80 लाख से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का अनुमान है.

बता दें कि आने वाले दिनों में कुछ वीआईपी भी संगम में स्नान करने आ सकते हैं. 27 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे. इसके अलावा एक फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आने की संभावना है. ऐसे में स्कूलों को ऑनलाइन ही चलाने का फैसला किया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!