
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
वाराणसी
सूचित किया जाता है की एक अज्ञात महिला जिसकी उम्र करीब 24 वर्ष है जिसका शव ग्राम तारापुर थाना चोलापुर वाराणसी में पाया गया है जिसका पहनावा हल्का गुलाबी रंग सूट व सफ़ेद लैगी, सफ़ेद दुपट्टा हाथ में पीले रंग का कंगन, मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पीले रंग का हुलिया….रंग गहरा साँवला, चेहरा. चपटा चौकोर नाक में नोज पिन, कान में पीली धातु की बाली, पैर में पायल बिछिया,नाख़ून में लाल रंग का नेल पॉलिश लगा हुआ है यदि किसी को इस महिला के विषय में जानकरी प्राप्त हों तो निम्न नंबरो पर सम्पर्क कर अवगत कराये
ए सी पी सारनाथ 9454401643
थानाध्यक्ष चोलापुर 9454404382
चौकी प्रभारी चन्दापुर 9415322074