
*न्यूज खबर इंडिया एस के श्रीवास्तव विकास*
*वाराणसी/-राजातालाब थाना क्षेत्र के काशीपुर-करनादाडी मार्ग स्थित बगीचे में बुधवार को एक बॉक्स पर मधुमक्खी का झुंड देख ग्रामीणों ने बॉक्स में शव होने की आशंका जताते हुए सूचना राजातालाब पुलिस को दी।सूचना पाते ही तत्काल चौकी प्रभारी मातलदेई जितेन्द्र कुमार पुलिस कर्मियों के साथ उपरोक्त पड़े बॉक्स स्थल पहुँच जाँच पड़ताल किये तो बॉक्स मधुमक्खी पालन का पाया गया फिर ग्रामीणों सहित राजातालाब पुलिस ने राहत की सांस ली।वही इस बाबत चौकी प्रभारी मातलदेई जितेन्द्र कुमार का कहना रहा कि बुधवार सुबह दस बजे ग्रामीणों द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि काशीपुर-करनादाडी मार्ग स्थित बगीचे में एक बॉक्स लावारिस पड़ा है जिसके ऊपर मधुमक्खी लग रही है शव होने की आशंका है जिसके बाद पहुँच बॉक्स खुलवाया गया तो बॉक्स मधुमक्खी पालन का पाया गया जिसके बाद ग्रामीणों सहित पुलिस कर्मियों ने राहत की सास ली।*