
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के सेंवई नाला पुल पर सोमवार की रात अज्ञात बदमाशों ने एक सब्जी विक्रेता को गोली मार दी। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रसूलपुर गांव निवासी 22 वर्षीय सचिन मौर्या पुत्र मुन्नीलाल रोज की तरह बाजार में सब्जी बेचकर अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह सेंवई नाला पुल पर पहुंचा, पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली उसकी कमर में लगी, जिससे वह साइकिल समेत सड़क पर गिर पड़ा और तड़पने लगा। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को स्वास्थ्य केंद्र भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सचिन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आस-पास के लोगों से पूछताछ की। हालांकि, बदमाश किस दिशा में भागे, इसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस ने बताया कि अभी तक परिवार वाले भी किसी विवाद या दुश्मनी की जानकारी नहीं दे सके हैं।