
न्यूज खबर इंडिया एस के श्रीवास्तव विकास
*वाराणसी/-भट्ठों पर कार्यरत श्रमिकों व उनके शिक्षा से वंचित बच्चों की दयनीय स्थिति को देखने के बाद समाज के मुख्य धारा में जोड़ने की पहल करते हुए गासपर एंपावर फाउंडेशन मुर्दहा के तत्वावधान में निदेशक फादर चंद्रन रेमंड ने सोमवार को खारी ग्राम पंचायत में स्थित राजा भठ्ठे पर’स्नेह केंद्र’का शुभारम्भ किया।उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि नवाचार की दिशा में पहल एक चुनौतीपूर्ण कार्य होता है लेकिन शिक्षा का प्रकाश हर प्रवासी तबके के वंचित बच्चों को मिले इस सोच को साकार करने की दिशा में यह कदम बढ़ाया गया है।दो घण्टे की शिक्षण अवधि में बच्चों को हर तरह की किताबें,स्टेशनरी,ड्रेस व उनके अभिभावकों खासकर धात्री व गर्भवती को मासिक पोषण किट की भी व्यवस्था संस्थान की ओर से की जाएगी।प्रथम चरण में दस स्थानीय भट्ठों का चयन कर बच्चों के भविष्य को सवारने और समाज के मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य ग्रामीणों के भी मिले सहयोग से लगातार चलाया जाएगा।*