
न्यूज खबर इंडिया एस के श्रीवास्तव विकास
वाराणसी/-महाकुंभ की भीड़ को देखते हुए वाराणसी में भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी 12 फरवरी तक जारी रहेगी।वाराणसी के वाहनों (यूपी-65) के अलावा दूसरे राज्यों व जिलों से आने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा।व्यापारियों के वाहनों के लिए रात में 12 बजे से भोर में चार बजे तक नो-एंट्री हटा दी जाएगी।ताकि उनके सामान और अन्य सामग्री लेकर आने वाले वाहन गंतव्य तक जाकर माल पहुंचा सकें।हालांकि 4 बजे के बाद दोबारा नो-एंट्री लागू कर दी जाएगी।प्रयागराज महाकुंभ का पलट प्रवाह काशी में जारी है।रोजाना लाखों की संख्या में सैलानी काशी आ रहे हैं।इससे शहर में हर तरफ भीड़ और जाम का आलम है।यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने बाहरी वाहनों के शहर में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। पहले यह रोक 9 फरवरी तक थी,लेकिन भीड़ का आलम अभी कम नहीं हुआ है।ऐसे में इसे बढ़ाकर अब 12 फरवरी तक कर दिया गया है।यूपी-65 वाले वाहनों को छोड़ कर बाहरी वाहनों को शहर की सीमा शुरू होने से पहले ही निर्धारित पार्किंग स्थल पर रोका जा रहा है।निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा करने के बाद श्रद्धालु शहर में इलेक्टि्रक बस,ऑटो व ई-रिक्शा से आ रहे हैं।एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि महाकुंभ की भीड़ काशी में आ रही है।ऐसे में शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए बाहरी वाहनों को 12 फरवरी तक बाहर ही रोका जाएगा।इसके बाद ट्रैफिक के दबाव की स्थिति को देखते हुए आगे का निर्णय लिया जाएगा।*