
न्यूज खबर इंडिया एस के श्रीवास्तव विकास*
*वाराणसी/-रोहनिया थाना क्षेत्र के बच्छाव में बन्द मकान पर चोरो ने बोला धावा आभूषण सहित नकदी पर किया हाथ साफ,एक सप्ताह पूर्व हुए चोरी के मामले में सोमवार देर शाम दर्ज हुई चोरी की मुकदमा।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बच्छाव निवासिनी पीड़िता वंदना देवी ने बताया कि मैं अपने कुछ जरूरी कार्य से अपने पति व बच्चों के साथ अपने मायके बीते 2 फरवरी 2025 को जमानिया गाजीपुर गयी थी और 4 फरवरी 2025 को जब वापस घर बच्छाव आई तो घर का मेन दरवाजा का ताला टूटा हुआ था,अंदर जाने के बाद बेडरूम के दरवाजे का कुंडी भी टूटा हुआ था।आलमारी में रखा सामान बिखरा पड़ा था।चोरी हुए सामानों में क्रमशः चार सोने के कड़े,एक सोने की चैन,एक सोने की अंगूठी,तीन कान के झुमके,एक नथिया,दो पैजनी,बच्चों का दो जोड़ी पायल,चार सोने का लाकेट,बच्चों का दो करधनी कड़ा,बिछिया,सोने का नाक का किल सहित पच्चीस हजार नकदी चोर उठा ले गए।घटना की सूचना बीते 5 फरवरी को चौकी अखरी पर देने के बाद भी नही की गयी थी कोई कार्यवाही।एक सप्ताह बाद सोमवार को रोहनिया पुलिस ने दर्ज की चोरी का मुकदमा बना चर्चा का विषय।मुकदमा दर्ज कर रोहनिया पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गयी है।*