
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
वाराणसी। काशी तमिल संगमम 3.0 के सफल आयोजन को लेकर वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बुधवार को नमो घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने अब तक हुई तैयारियों का जायजा लिया और आयोजन से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एडीएम (एफआर) वंदिता श्रीवास्तव और पंडाल लगाने वाले ठेकेदार के साथ विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने पिछले साल आयोजित काशी तमिल संगमम की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए इस बार की तैयारियों को और बेहतर करने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान **पंडाल, स्टेज, वीआईपी ग्रीन रूम, सेफ हाउस, मोबाइल टॉयलेट, फैसिलिटेशन व्यवस्था, डायस प्लान, अतिथियों के लिए अंगवस्त्रम और मोमेंटो, फूड कोर्ट और हैंडीक्राफ्ट स्टॉल जैसी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं।