
*न्यूज खबर इंडिया एस के श्रीवास्तव विकास*
*वाराणसी/-मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गौर नहर के समीप जल निगम परिसर में बुधवार सुबह 45 वर्षीय अधेड़ ने फाँसी लगाकर दी जान, मिर्जामुराद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज जाँच पड़ताल में जुटी।जानकारी पाकर फतेहपुर से दोपहर बाद परिजन भी मौके पर आ गए।हालांकि आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है।पुलिस मामले में जांच कर रही है।उसके साथियों ने बताया कि कुछ दिनों से अवसाद ग्रस्त था और उसका मन काम में नहीं लग रहा था।फतेहपुर जिले के निवासी राजीव कुमार सिंह बोरिंग मिस्त्री था और गौर मिर्जामुराद में बोरिंग करवा रहा था।मंगलवार की रात खाना खाकर सोया था और उसके साथी श्रमिक भी जाकर सो गए।सुबह जब सभी उठे तो राजीव का शव पानी टंकी की सीढ़ियों से लटकता मिला।उसने रस्सी से फंदा डालकर फांसी लगा ली थी,आनन फानन में सभी ने पुलिस को सूचना दी।प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद सुधीर कुमार त्रिपाठी के साथ पुलिसबल मौके पर पहुंचा और शव को उतारा।इसके साथ ही फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया,जिन्होंने साक्ष्य जुटाए।बताया गया कि राजीव कुमार सिंह यहां पर बोरिंग मशीन का ऑपरेटर था और जल निगम परिसर में पिछले कई दिनों से बोरिंग कर रहा था।कुछ महीने पहले उसकी पत्नी छोड़कर चली गई थी,इसके बाद से लगातार अवसाद ग्रस्त था।फतेहपुर से बनारस काम करने आया तो कई बार लौट जाने की बात भी कहता रहता था।पुलिस को मौके से शराब,खाली बोतल और खाने का सामान मिला है।हालांकि उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।*