
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता रोहित सेठ
वाराणसी माघ पूर्णिमा के अवसर पर आज चेतगंज सेल टैक्स ऑफिस स्थित प्राचीन सत्ती माता मंदिर पर युवा समाजसेवी शुभम सेठ गोलू के द्वारा प्रयागराज महाकुंभ से वाराणसी पहुंचे श्रद्धालुओं को सुबह से ही फलाहार बिस्किट और पानी के साथ छोटे बच्चों को चिप्स नमकीन एवं मैंगो फ्रूटी का वितरण किया गया। इस अवसर पर युवा समाज सेवी शुभम सेठ गोलू ने बताया कि यह कार्यक्रम क्षेत्र के सम्मानित महेंद्र गिरी जी महाराज, बड़ी बहन श्रद्धा राय, जीसान अंसारी, महानगर अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा राहुल गुप्ता शहर दक्षिणी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कामेश्वर दीक्षित उर्फ किशन, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कुमार कन्नौजिया के सहयोग से किया गया।