
आज़मगढ़ ! उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मदरसा बोर्ड की परीक्षा में इस बार 2313 विद्यार्थी परीक्षा देंगे परीक्षा के लिए कुल 15 केंद्र बनाए गए हैं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वर्षा अग्रवाल ने बताया कि मदरसा बोर्ड की परीक्षा 14 फरवरी से शुरू हो रही है परीक्षा में इस बार 2313 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जनपद में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए परीक्षा को लेकर अन्य तैयारियां चल रही है उल्लेखनीय है कि परीक्षा में पिछले वर्ष मुंशी मौलवी आलिम फाजिल व कालिम की परीक्षा में 36 70 परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दी थी लेकिन इस बार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मदरसो मे मुंशी मौलवी आलिम के ही छात्र पढ़ाई करेंगे और मदरसा बोर्ड उनकी परीक्षा कराएगा इसके कारण पिछली बार की तुलना में इस बार परीक्षार्थियों की संख्या भी घट गई है इस बार मुंशी मौलवी और अलीम के कुल 2313 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे परीक्षा आगामी 27 फरवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेगी उधर परीक्षा की समय सारणी आने के बाद जिला अल्पसंख्यक विभाग परीक्षा की तैयारी में जुट गया जिले में 15 मदरसो मे मदरसा बोर्ड की परीक्षा होगी इन मदरसो को बनाया गया परीक्षा केंद्र मदरसा अल्जामेंअतुल इस साल इस्लामिया निस्वा असरफिया मदरसा अल्जामेअतुल इस्लामिया असरफिया मदरसा शमसूलहक मेमोरियल मदरसा हजरत जैनब निस्वा मंदे को परीक्षा केंद्र बनाया गया है