
न्यूज खबर इंडिया एस के श्रीवास्तव विकास*
*वाराणसी/-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के डॉ विभूति नारायण सिंह परिसर,गंगापुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वाधान में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सतीश कुमार,प्रभारी,प्राथमिक स्वास्थय केंद्र,गंगापुर उपस्थित रहे।इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद सभागार में एक संगोष्ठी आयोजित की गई,जिसमें छात्रों,शिक्षकों एवं स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम की शरुआत माँ सरस्वती जी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन कर की गई।डॉ सतीश ने डायवटीज औऱ ब्लडप्रेशर जैसे रोगों के बारे मे विस्तार से चर्चा करते हुवे कहा कि सामान्य ब्लड प्रेशर 80/120 होता है,यदि उससे अधिक हो तो उसके शुरुआती लक्षण शरीर मे झंझनाहट औऱ चिड़चिड़ापन के रूप में दिखाई देने लगते है उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को एक दिन मे चार से पाँच ग्राम तक ही नमक का सेवन करना चाहिए इसके साथ ही व्यायाम और योगासन के महत्व तथा शरीर में लिपिड प्रोफाइल को व्यवस्थित करने और इन बिमारियों से बचने के उपाय भी बताये।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परिसर प्रभारी डॉ मनीष कुमार सिंह ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापन किया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ रमेश मिश्रा,डॉ राजेश कुमार,सुमित घोष और डॉ बेबी चौरसिया के नेतृत्व में दिलीप सिंह लैब टेक्नीशियन एवं ज्योति मौर्य,स्टाफ नर्स के साथ मिलकर स्वयंसेवकों,शिक्षकों एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण जैसे सुगर,ब्लड प्रेशर आदि किया गया।स्वास्थ्य परीक्षण शिविर: स्वयंसेवकों शिक्षकों,कर्मचारियों आदि का मधुमेह एवं ब्लड प्रेशर परीक्षण।योगाभ्यास जागरूकता योग के प्रति जागरूक छात्रों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किया।इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों को उनके योगदान के लिए प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।मंच संचालन डॉक्टर अविनाश कुमार सिंह ने किया।कार्यक्रम के समापन पर जनसंपर्क समन्वयक डॉ पी एल विजय ने सभी अतिथियों,शिक्षकों और स्वयंसेवकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवा पीढ़ी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने में सहायता मिलती है।*