
/-डुबकियां बाजार (चौबेपुर) में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना के बाद घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।जानकारी मिलते ही मौके पर एसीपी सारनाथ डॉक्टर अतुल अंजान सिंह के साथ स्थानीय पुलिस पहुंची।पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर साक्ष्य संकलन करवाई।प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रुप से बबुरहनी (सिकन्दरपुर) सैदपुर जिला गाजीपुर निवासी दीपक चौधरी की पत्नी संगीता चौधरी (42) चौबेपुर के डुबकियां बाजार में किराये पर रहती थी।वह महिला शिक्षा मित्र थी।वह खिड़की में दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतिका को तीन बच्चे हैं बड़ा लड़का पवन 21,दूसरे नम्बर की लड़की सुहानी 16 साल और तीसरे नम्बर का लड़का गगन 13 साल का है।पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है।महिला ने सुसाइड नोट में मृतिका ने डिप्रेशन के कारण फांसी लगाने का जिक्र किया है।महिला ने लिखा है कि उनके सुसाइड के लिए किसी को दोषी न माना जाए।*