
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर वांछित/ वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पवारा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.02.2025 मु0नं0 54/2017 धारा 323/504 भा0द0वि0 थाना पवारा जनपद जौनपुर से सम्बन्धित महिला वारन्टी 1. अफसाना बेगम पत्नी मु0 जमील निवासी ग्राम नरगहना थाना पवारा जनपद जौनपुर एवं मु0नं0 677/2006 धारा 7/16 PF ACT से सम्बन्धित वारन्टी 1. लालजी पुत्र रामदीन पाल निवासी ग्राम उचौरा थाना पवारा जनपद जौनपुर को उनके घर ग्राम उचौरा से गिरफ्तार किया गया । वारण्टीगण उपरोक्त के विरूद्ध माननीय न्यायालय उपरोक्त द्वारा एनबीडब्ल्यू / गिरफ्तारी अधिपत्र निर्गत किया गया था उक्त आदेश के अनुपालन में वारन्टीगण उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।