- *न्यूज खबर इंडिया एस के श्रीवास्तव विकास*
- *वाराणसी/- महाकुंभ जैसे महापर्व के दृष्टिगत वाराणसी पुलिस के जिम्मेदार जहा सीपी के नेतृत्व में सड़कों पर मुस्तैद नजर आ रहे है और पल पल कुछ न कुछ सूचनाएं वायरलेस पर प्रसारित हो रही है तो वही दूसरी तरफ मिर्जामुराद कार्यालय के कारलेख की जिम्मेदारी भी थाना मिर्जामुराद पर तैनात पुलिस कर्मी गुलाब चन्द्र सो कर निभाते हुए।प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन दिनों प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से स्नान कर करोड़ो श्रद्धालु काशी स्नान करने आ रहे है और नेशनल हाईवे जहा श्रद्धालुओं से भरी पड़ी है और यातायात ब्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं की मॉनिटरिंग स्वयं पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी गण कर रहे है और वायरलेस पर पल पल सूचनाएं प्रसारित हो रही है उस सूचनाओं को नोट कर आगे बढ़ाने के लिए थाना कार्यालय पर पुलिस कर्मी की जहा डियूटी लगी रहती है तो वही मिर्जामुराद कार्यालय में पुलिस कर्मी का सोते हुए का फोटो पूरे दिन सोशल मीडिया इंटरनेट प्लेटफार्म पर वायरल होता रहा अब सीपी महोदय क्या कार्यवाही करते है यह आने वाला समय ही बतायेगा।*
Back to top button
error: Content is protected !!