
न्यूज खबर इंडिया एस के श्रीवास्तव विकास*
*वाराणसी/-आराजी लाइंस ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा सिहोरवा (द.) के नरोत्तमपुर (लस्करिया) गाँव मे संत गुरु रविदास जयंती के अवसर पर बुधवार को को रविदास समाज के द्वारा जयंती मनाई गई।इस दौरान समाज के लोगों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें आसपास के बड़ी संख्या में लोग मौजूद हुए कार्यक्रम का शुरुआत संत शिरोमणि गुरु रविदास के तस्वीर पर माल्यार्पण कर शोभा यात्रा निकली गई एवं पूजा पाठ किया गया।इस दौरान समाज के लोगों द्वारा भजन कार्यक्रम के बाद प्रसाद वितरण का कार्य हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आराजी लाइंस ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डाक्टर महेन्द्र पटेल ने सभी ग्राम वासियो को रविदास जयंती की शुभकामनायें दिया और ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा की आप सभी लोग रविदास जी के कहे हुए बातो को अमल करें ताकि सभी का सवागिड़ विकास हो सके इस दौरान अनिल सिंह ने संत रविदास जयंती पर ग्राम वासियो को शुभकामनाएं दीं उन्होंने कहा कि संत रविदास जी एक महान संत और कवि थे,जिन्होंने समाज को समानता,भाईचारे और मानवता का संदेश दिया.उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं और समाज को एकता की प्रेरणा देते हैं इसके अलावा अनिल ने ग्रामीणों से अपील की कि वे संत रविदास के उपदेशों को अपने जीवन में अपनाएं कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगो द्वारा प्रतिज्ञा लिया गया की हम लोग आज से संत रविदास द्वारा बताए गए मार्ग पर चलेंगे।इस दौरान तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के पूर्व अध्यक्षसुनील सिंह,अवधेश,अशोक,राम विश्वास शांतनु यादव (सिपाही),रामजीवन,मोहन यादव,रामसूरत मौर्या चंद्रशेखर,रत्नेश,राजन,अमरेश,सतीश,प्रदीप,रमेश,देवा,संदीप, गोपाल,सानू इत्यादि सहित आस पास के ग्रामीण मौजूद रहे।*