
- जौनपुर रामपुर
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी मडियाहुँ जौनपुर के कुशल पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में आज दिनांक-05.02.2025 को थाना रामपुर पुलिस द्वारा टीम बनाकर मा0न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू संबंधित मु0नं0-1977/23 धारा 325/352/323/504 भा0द0वि0 थाना रामपुर जौनपुर से संबधित अभियुक्तगण 1. बब्बू पुत्र बालादीन निवासी सिरौली थाना रामपुर जनपद जौनपुर 2. फेंकू पुत्र जल्ला निवासी सिरौली थाना रामपुर जनपद जौनपुर को कारण गिरफ्तारी व न्यायालय का वारंट दिखाकर व हिरासत पुलिस में लिया गया तथा मा0 न्यायालय जौनपुर द्वारा निर्गत एनबीडब्ल्यू संबंधित मु0नं0-719/19 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना रामपुर जौनपुर से संबधित अभियुक्त 3- परमानन्द उर्फ पकौड़ी पुत्र फुल्लर निवासी आशापुर सिरौली थाना रामपुर जनपद जौनपुर को वारंटी उपरोक्त के घर से नियमानुसार तथा मा0 न्यायालय से प्राप्त एनबीडब्ल्यू संबंधित मु0नं0-659/17 धारा 323,504 भादवि थाना रामपुर जौनपुर से संबधित अभियुक्तगण 1. गिरजाशंकर उर्फ तानी पुत्र शोभनाथ कहार उर्फ शोभा निवासी कर्मही थाना रामपुर जनपद जौनपुर 2. आनन्द कुमार पुत्र गिरजाशंकर उर्फ तानी निवासी कर्मही थाना रामपुर जनपद जौनपुर को उसके घर से हिरासत पुलिस मे लेकर नियमानुसार कार्यवाही किया जा रहा है।