यूपीवाराणसी

पीएम आवास योजना को पारदर्शी बनाने के लिए विधायक की पार्षदों के साथ बैठक

पीएम आवास योजना को पारदर्शी बनाने के लिए विधायक की पार्षदों के साथ बैठक

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता 

वाराणसी, 14 फरवरी 2025:* कैन्ट विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी पात्र नागरिकों को दिलाने के उद्देश्य से विधायक सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्र के सभी पार्षदगण और डूडा (नगर विकास प्राधिकरण) की परियोजना अधिकारी निधि बाजपेयी ने भाग लिया।

बैठक के दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे और किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, यह सुनिश्चित हम सभी की जिम्मेदारी है। डूडा की परियोजना अधिकारी ने पात्रता की शर्तों और आवेदन की तकनीकी प्रक्रियाओं की जानकारी दी, जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंद लोग इस योजना का लाभ ले सकें।

बैठक में पार्षदों ने यह मुद्दा भी उठाया कि कुछ बिचौलिये और दलाल योजना का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं। इस पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराया। उन्होंने बताया कि पूर्व में भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए चार सर्वेयरों के खिलाफ FIR दर्ज कराई जा रही है।

विधायक ने जनता से अपील की कि वे किसी भी बिचौलिये के झांसे में न आएं और किसी भी तरह की समस्या होने पर सीधे उनसे या संबंधित विभाग से संपर्क करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बनाए रखी जाए ताकि गरीब और जरूरतमंद परिवारों को योजना का लाभ मिल सके।

बैठक में उपस्थित थे भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, वरिष्ठ पार्षदगण सर्वश्री राजेश यादव चल्लू, रामगोपाल वर्मा, श्यामआसरे मौर्य, विजय द्विवेदी, मदन मोहन तिवारी, सिन्धु सोनकर, अशोक सेठ, राजीव पटेल, पुन्नूलाल बिन्द, विवेक कुशवाहा, सीमा वर्मा, अजय बिन्द, नवनीत पाण्डेय ‘अतुल’, शिवनारायण वर्मा, राजकुमार प्रजापति, रितेश पाल व अन्य।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!