जौनपुरयूपी

पीएम श्री विद्यालयों के शिक्षकों का एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न*

पीएम श्री विद्यालयों के शिक्षकों का एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न*

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता 

जौनपुर पी०एम० श्री० योजनान्तर्गत जौनपुर में चयनित 38 परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों/सहायक अध्यापकों के क्षमता संवर्द्धन, एवं प्रशिक्षण के उद्देश्य से 01 दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम की उपस्थिति एवं नेतृत्व में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के आडोटरियम हाल में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम ने दीप प्रज्वलित करके किया। डायट की छात्राओं ने मॉ सरस्वती वंदना तथा मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत करते हुए बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के प्रति आपके मार्गदर्शन से जनपद जौनपुर प्रदेश में सबसे अलग मुकाम पर है।
उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ0 विनोद कुमार शर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग को प्रगति पर लाने हेतु पीएम श्री विद्यालय के शिक्षकों को नेतृत्व करने अद्भुत अवसर है।
मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम ने जनपद जौनपुर के पी०एम०श्री० योजनान्तर्गत जौनपुर में चयनित 38 परिषदीय विद्यालयों के 138 प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी जनपद के 2800 से अधिक विद्यालयों के प्रेरणास्त्रोत बने। उन्होंने शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी जनपद में अध्ययनरत लगभग 4 लाख से अधिक बच्चों के भविष्य के निर्माता है, जो जनपद के साथ प्रदेश के भी भविष्य के खेवनहार है। यदि आप सभी पांच-पांच बच्चों को भी तैयार करें तो जनपद जौनपुर के साथ पूरा उत्तर प्रदेश देश के विकास में सबसे अग्रिम पंक्ति में आ जायेगा।
कार्यशाला में प्रशिक्षण का कार्य खण्ड शिक्षा अधिकारी सुबास गुप्ता, नीरज श्रीवास्तव एवं एसआरजी कमलेश व अजय ने किया। कार्यक्रम का संचालन खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्र पटेल ने किया। प्रशिक्षणोपरान्त सभी प्रतिभागी प्रधानाध्यापकों/सहायक अध्यापकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल व जिला समन्वयक प्रशिक्षण विशाल कुमार द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!