पूर्व एमएलसी चुलबुल सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता अविग्ना वाराणसी ने ट्राफी पर किया कब्जा
पूर्व एमएलसी चुलबुल सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता अविग्ना वाराणसी ने ट्राफी पर किया कब्जा

न्यूज़ खबर इंडिया *एस के श्रीवास्तव विकास*
*वाराणसी/-कपसेठी बाजार स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज के मैदान में पूर्व एमएलसी उदय नाथ सिंह चुलबुल के यादगार में खेले जा रहे क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल फाइनल मैच अबिगना और मिर्जापुर के बीच संपन्न हुआ जिसमें मिर्जापुर ने पहले खेलते हुए आल आउट होकर 179 रन बनाया जिसमें संजय ने 40 बाल खेलकर 84 रन बनाया गर्वित ने 16और रिषभ ने 15 रन का योगदान किए अबिगना टीम की तरफ से भास्कर ने तीन विकेट और संजय दो विकेट समसुल ने 1 अंश ने 1 और संदीप 1 विकेट का योगदान किया।जबाव में खेलने उतरी अविगन्ना की टीम ने 15 ओवरों में मिर्जापुर का हराकर फाइनल मैच जीत लिया जिसमें भास्कर ने 26 गेंद खेलकर 68 रन बनाया और अभिषेक ने 21 गेंद खेलकर 31 रन और आशीष ने 28 रन का योगदान दिया वही मिर्जापुर के गेंदबाद गर्वित ने तीन-तीन विकेट और संजय ने दो विकेट लिया।विजेता टीम को एक लाख और ट्राफी दिया गया जबकि मिर्जापुर को एक्यावन हजार नगद इनाम दिया गया।पुरस्कार वितरण में सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह और भदोही के पूर्व विधायक रविंद्र त्रिपाठी ने किया इस अवसर पर आयोजक सचिव प्रदीप सिंह मोनू,गगन सिंह वकील अहमद,गुंजन सिंह बग्गा सिंह प्रमुख रूप से रहे।*