प्रयागराज हाईवे पर भीषण हादसा:महाकुंभ से लौट रहे दो श्रद्धालुओं की मौत तीन गम्भीर घायल
न्यूज़ खबर इंडिया एस के श्रीवास्तव विकास*

वाराणसी/-वाराणसी में बेकाबू कार सड़क किनारे खड़ी बस में घुस गई।हादसे में बिहार के भाजपा नेता और उनके ससुर की मौके पर मौत हो गई। परिवार की दो महिलाएं समेत तीन की हालत नाजुक है।टक्कर इतनी जोरदार थी कि लाशें सीट पर चिपक गईं।कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।हादसा वीरभानपुर मोड़ के पास गुरुवार सुबह हुआ है।मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को काटकर शवों को बाहर निकाला।सभी लोग महाकुंभ से वापस बिहार के बेगुसराय से लौट रहे थे।देवेंद्र प्रताप सिंह सोनबरसा में भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष थे।हादसे के चलते वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर 2 किमी का जाम लग गया।पुलिस ने क्रेन बुलाकर कार और ट्रक को हटवाया।शुरुआती जांच के मुताबिक,ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ।कार की स्पीड तेज थी।जब तक ड्राइवर कार को कंट्रोल करता,तब तक कार ट्रक में घुस गई।भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष थे।बिहार बेगूसराय के बछवाड़ा निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ 5 फरवरी की रात प्रयागराज के लिए रवाना हुए।उन्होंने महाकुंभ में स्नान किया।फिर तड़के संगम स्नान करके वापसी की।परिवार का प्लान था कि काशी में दर्शन करके वापस बिहार लौट जाएंगे।कार में देवेंद्र प्रताप 90 वर्ष बिहार के सोनबरसा निवासी उनके दामाद अमरेंद्र सिंह 62 वर्ष बेटी विभा सिंह 56 वर्ष बेटा प्रवीण कुमार सिंह 60 वर्ष और उनकी पत्नी सुषमा सिंह 54 वर्ष साथ थी।कार को अमरेंद्र सिंह चला रहे थे।वीरभानपुर में उनकी तेज रफ्तार कार आगे चल रही बस में जा घुसी।हादसे में देवेंद्र प्रताप सिंह 90 वर्ष और उनके बड़े दामाद अमरेंद्र सिंह 62 वर्ष की मौके पर मौत हो गई।बेटी विभा सिंह,छोटे बेटे प्रवीण कुमार सिंह और उनकी पत्नी सुषमा सिंह गंभीर हैं।मौके पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल और दस्तावेज से परिवार की शिनाख्त की।इसके बाद परिजनों को सूचना दी। सभी घायलों को वाराणसी के लिए रेफर किया गया है।हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर वाहन को हटवाया।स्थानीय लोगों की मदद से घायल प्रवीण कुमार सिंह,सुषमा देवी व विभा को रोहनिया स्थित अनंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घायल प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि कुंभ स्नान के बाद वाराणसी काशी विश्वनाथ दर्शन करने के लिए जा रहे थे।मृतक जीजा अमरेंद्र सिंह बिहार के सोनबरसा में भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष थे।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजातालाब थाना प्रभारी अजीत वर्मा तथा एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा व हाईवे पेट्रोलिंग के लोगों ने स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल देवेंद्र प्रताप तथा अमरेंद्र सिंह को एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भेजा जहां पर उक्त दोनों घायलों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया तथा बाकी गंभीर रूप से घायल प्रवीण कुमार सिंह तथा सुषमा देवी व विभा को रोहनिया स्थित अनंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।घायल प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अपने पिता देवेंद्र प्रताप सिंह तथा पत्नी सुषमा देवी तथा बहन विभा व जीजा अमरेंद्र के साथ फोर व्हीलर डटसन कार द्वारा घर से प्रयागराज कुंभ स्नान करने गए थे वहां से स्नान करने के बाद वाराणसी काशी विश्वनाथ जी दर्शन करने के लिए जा रहे थे।*