
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी भेलूपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत दुर्गाकुण्ड स्थित गर्ल्स हॉस्टल में हुई छात्रा की मृत्यु पर थाना भेलूपुर में मु0अ0सं0 56/2025 अन्तर्गत धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा उक्त प्रकरण में छात्रा की संदिग्ध परिस्थियों में हुई मृत्यु की गहनतापूर्वक जाँच करने एवं प्राप्त तथ्यों के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन श्री टी. सरवणन की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय विशेष जाँच दल का गठन किया गया है। विशेष जाँच दल में सहायक पुलिस आयुक्त, भेलूपुर एवं क्राइम ब्रांच प्रभारी सम्मिलित हैं।