यूपीवाराणसी

पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़ में लुटेरे को लगी गोली

पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़ में लुटेरे को लगी गोली

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता 

वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के रिंगरोड़ पर शनिवार की भोर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। बाइक सवार बदमाश ने गश्त करके थाने लौटती पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जीप में एसओ सारनाथ समेत पुलिस टीम सवार थी, जो फायरिंग में बाल-बाल बच गए। इसके बाद पुलिस ने बाइक का पीछा किया और सिंहपुर अंडरपास पर घेराबंदी कर ली। बदमाश ने पुलिस पर दो राउंड फायरिंग की तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में चार राउंड गोलियां चलाई। फायरिंग के बीच एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी और वह गिर पड़ा। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। घायल बदमाश विशाल को तुरंत नरपतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। सूचना पाकर एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए और शूटआउट की जानकारी ली। पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी विशाल शातिर लुटेरा है और उस पर विभिन्न जनपदों के थानों में 12 केस दर्ज हैं।

डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीना ने बताया कि सारनाथ थाना पुलिस ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत सिंहपुर अंडरपास के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिना नंबर की संदिग्ध बाइक को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने रुकने के बजाय तेजी से फरीदपुर अंडरपास की ओर भागने की कोशिश की। पुलिस ने जब पीछा किया तो आरोपी ने फायरिंग कर दी। भोर थाना सारनाथ पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई, कंट्रोल रूम और बैकअप फोर्स के लिए भी सेट पर मैसेज जारी किया गया। वहीं एसीपी सारनाथ अतुल अंजान को मौके पर रवाना किया। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी। मौके से तमंचा और कारतूस बरामद किया है। घायल बदमाश की पहचान विशाल भारती (21-22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से आजमगढ़ का रहने वाला है लेकिन वर्तमान में बेनीपुर अकथा में रह रहा था। गिरफ्तार बदमाश विशाल भारती लूट और चोरी की कई वारदातों में शामिल रहा है। अब तक की जानकारी के अनुसार विशाल पर चोरी, नकबजनी और 25 आर्म्स एक्ट समेत 12 से अधिक मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ में सारनाथ पुलिस की टीम में एसओ सारनाथ विवेक त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज आशापुर अनिल कुमार चंदेल, चौकी इंचार्ज पुराना पुल अमृत राज, चौकी इंचार्ज सराय कोहना शैलेंद्र कुमार, दरोगा भरत चौधरी और दुर्गेश सिंह के अलावा सिपाही दिलीप यादव, विनीत कुमार, दिनेश कुमार, विनोद कुमार कन्हैया खरवार शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!