
न्यूज खबर इंडिया विशाल कुमार गुप्ता*
राजातालाब/वाराणसी -पुलवामा शहादत दिवस के मौके पर शुक्रवार को आराजी लाइन विकास खंड के परमंदापुर गांव स्थित सृष्टि जन कल्याण व आशा ही जीवन ट्रस्ट के बच्चों ने कोचिंग सेंटर में 14 फरवरी पुलवामा हमला में अपनी जान की आहुति देने वाले शहीदों को याद करते हुए उनको नमन किया और कैंडल जलाकर शहीदों के परिवार के लिए शांति की प्रार्थना किया।साथ ही इस मौके पर बच्चों को सैनिकों के कार्यों पर विस्तार से विजय समाजसेवी ने बच्चो को बताया कि आज हम अपने घरों में जब आराम से रहते हैं।तो कहीं ना कहीं बहुत बड़ा भूमिका उन सैनिकों का है जो हमारे देश के लिए लगातार आंधी,तूफान,बारिश जैसे विषम परिस्थितियों में में रहकर हमारी सुरक्षा करते है।हम सबको उन शहीदों को नमन करते हुए गर्व है।हम उस देश के नागरिक है।जिसे सोने की चिड़िया के रूप में माना जाता है और जहां पर हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में भाई-भाई जैसे नारों से भी जाना जाता है।कार्यक्रम में कोचिंग सेंटर के टीचर कल्पना,सलोमी सैमल के द्वारा किया गया इस मौके पर बच्चे और संस्थान के टीचर उपस्थित थे।