
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
आजमगढ़। रेलवे में तैनात जेई का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे द्वारा खोदे गए गड्ढे में मिलने सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वाराणसी जिले के सेंट्रल रोड निवासी मुरली मनोहर आजमगढ़ जिले में रेलवे में जेई के पद पर तैनात थे, वे एक दिन पूर्व अचानक लापता हो गए थे। पल्हनी ब्लाक के पास बने रेलवे के आवास में रह रहे उनके परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गईं लेकिन जब वह नहीं मिले तो परिजनों ने सिधारी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शनिवार को भी परिजन उनको तलाश कर रहे थे कि निमार्णाधीन बेलाइस ओवरब्रिज के पास रेलवे के द्वारा खोदे गए करीब 20 फिट गहरे गड्डे में उनका शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।