
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
*जौनपुर* सीएम डैशबोर्ड की हर महीने जारी होने वाली रैंकिंग रिपोर्ट में जौनपुर फिसड्डी रहा है जौनपुर 54 से फिसल कर 74 में स्थान पर पहुंच गया है हालांकि कुछ योजनाओं में जौनपुर का प्रथम स्थान है जैसे आय प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, कृषक दुर्घटना, हैसियत प्रमाण पत्र, UPROW टावर एजेंसी आदि ऐसी योजनाओं में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।जिस रैंकिंग में जिला चार महीने पहले सितंबर में 59वें स्थान पर था 15 अंकों की गिरावट दर्ज की गई खराब रैंकिंग के कारण विकास कार्यों का आधार मिलता और चल रहे निर्माण कार्यों में धीमी प्रगति है
रैंकिंग सुधार के जिला प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी मंडल के चार जिलों में वाराणसी 63वें स्थान पर है वहीं गाजीपुर का तो चंदौली का 72वां स्थान प्रदेश में शासन स्तर शहर महीने जिलेवार विकास कार्य समीक्षा के बाद रैंकिंग जारी होती है समीक्षा सीधे सीएम कार्यालय मुख्य सचिव स्तर से की जाती है