
न्यूज खबर इंडिया एस के श्रीवास्तव विकास*
*वाराणसी/-हरहुआ विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी पंचायत रवि सिंह ने शासन के प्राथमिक योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से न करने और सीएससी संचालन में लक्ष्य के अनुसार कोई पूर्ति नहीं कर आदेशों निर्देशों की अवहेलना किये जाने पर 24 पंचायत सहायकों को प्रथम नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर स्पस्टीकरण देने की नोटिस भेजी है।जिसको लेकर पंचायत सहायकों में खलबली मच गई है।ग्राम पंचायत आयर,आदमपुर,अहिरान,अहिरौली,अनौरा,अटेसुआ,औरा,औसानपुर ,बहोरीपुर,बलुआ,बेदी,बेलवरिया,बेनीपुर,बेरवा,भगवानपुर,भैठौली,भगतुपुर,भटौली,भटपुरवा कला,भौमि,भेलखा,भोहर,भोपापुर और विरापट्टी शामिल है।*