
न्यूज खबर इंडिया संवाददाता एस के श्रीवास्तव विकास*
वाराणसी/-वाराणसी में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग का पिशाचमोचन में विधिविधान से पिंडदान किया।समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी से जुड़े पदाधिकारी शुभम सेठ गोलू ने कर्मकाण्ड के लिए एक दिन पहले ही अन्न त्याग दिया था। सुबह सपा कार्यकर्ता शुभम ने पहले अपना मुंडन कराया और फिर पिशाचमोचन पर साथियों के साथ मिलकर केंद्रीय चुनाव आयोग का पिंडदान किया।मिल्कीपुर उपचुनाव में धांधली को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार भाजपा और चुनाव आयोग पर हमलावर हैं।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक दिन पहले चुनाव आयोग को मृत घोषित करते हुए कफ़न भेजा था।सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव जीशान अंसारी ने कहा कि चुनाव अयोग पूरी तरह से सत्ता के प्रभाव में लोकतंत्र का गला घोंट रहा है।हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कल कफ़न भेजा था इसलिए हम लोगों ने आज काशी में केंद्रीय चुनाव अयोग का काशी के पिशाचमोचन जहां देश दुनिया से लोग अपने पितरों का पिंडदान करने आते हैं,हमने भी चुनाव आयोग का पिंडदान कर दिया। इस दौरान शुभम सेठ गोलू,जीशान अंसारी,प्रभाकर यादव,होरी लाल समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।काशी को मोक्ष की नगरी कहा जाता है।ऐसी मान्यता है कि यहीं से भगवान शिव ने सृष्टि रचना का प्रारम्भ किया था।कहते हैं यहां जो इंसान अंतिम सांस लेता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है इसीलिए कई लोग अपने अंतिम समय में काशी में ही आकर बस जाते हैं।मोक्ष नगरी काशी में चेतगंज थाने के पास पिशाच मोचन कुंड है।ऐसी मान्यता है कि यहां त्रिपिंडी श्राद्ध करने से पितरों को प्रेत बाधा और अकाल मृत्यु के बाद व्याधियों से मुक्ति मिल जाती है। इसीलिये पितृ पक्ष के दिनों पिशाच मोचन कुंड पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है।*