आज़मगढ़यूपी

ससुराल आये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ससुराल आये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

न्यूज़ खबर इंडिया 

आजमगढ़:अहरौलाक्षेत्र के खजुरी धनेजपट्टी गांव में ससुराल आये युवक की सीएचसी अहरौला से सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। परिजन शव को लेकर पुनः थाने पर पहुंचे मृतक के पिता ने ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है।

बताते चलें अंबेडकरनगर जिला के जैतपुर थाना अंतर्गत चैनपुर गांव निवासी सुरेंद्र बनवासी(25) पुत्र मित्ता बीते मंगलवार की शाम पांच बजे अपने ससुराल अहरौला थाना के खजुरी धनेजपट्टी गांव में अपनी पत्नी निर्मला से मिलने गया था। शव लेकर थाने पहुंचे परिजनों ने बताया कि बुधवार को सुबह मृतक की पत्नी ने फ़ोन कर बताया कि सुरेन्द्र की हालत बहुत गंभीर है परिजन खजुरी धनेजपट्टी गांव पहुंचे और आनन-फानन में सुरेंद्र को सीएचसी अहरौला लेकर गये हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया परिजन इलाज के लिए सदर पहुंचे डाक्टरों ने जांच कर सुरेंद्र बनवासी को मृत घोषित कर दिया मृतक चार भाईयों में सबसे छोटा था दो बेटीयों का पिता था मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था।बड़ी संख्या में परिजन थाने पर पहुंचे वहीं मृतक के पिता मित्ता बनवासी ने संदिग्ध हालात में मौत का आरोप लगाया है। वही परिजनों का कहना है कि ससुराल के सभी सदस्य घर से फरार है मौके पर चैनपुर गांव के पूर्व प्रधान कृपाशंकर यादव व बड़ी संख्या में बनवासी समाज के लोग शव को थाने पर लेकर पहुंचे थे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!