
वाराणसी/-चोलापुर थाना क्षेत्र के आयर बाजार में शुक्रवार को वैन की टक्कर से शिवरामपुर निवासी प्रदीप (26) की मौत हो गई। प्रदीप सुबह आयर बाजार में कुछ सामान लेने के लिए गया था। वह सड़क पार कर रहा था कि सिंधौरा की तरफ से शहर की ओर तेज रफ्तार से जा रही मारुति वैन ने उसे टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रदीप कई फीट दूर जा गिरा। वहीं चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर घर मे बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी समेत परिवार के सदस्यों का रो- रोकर बुरा हाल है।