यूपीवाराणसी

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने महाकुम्भ से लौट रहे श्रद्धालुओं का किया स्वागत एवं प्रसाद वितरण

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता -मुकेश यादव

वाराणसी /-कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने महाकुंभ से स्नान कर काशी आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत एवं सेवा के कार्यक्रमों का आयोजन करवाया।सौरभ के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व समाजसेवी संस्थाएं काशी के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के स्वागत-सत्कार में सक्रिय रूप से योगदान दे रही हैं।… शिवाला वार्ड में पार्षद राजेश यादव चल्लू के नेतृत्व में सेवा शिविर लगाया गया,जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।रामापुरा वार्ड में पार्षद रामगोपाल वर्मा के नेतृत्व में श्रद्धालुओं के लिए जलपान एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई,जहां विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने उपस्थित होकर सेवा कार्य किया।यादव समाज ट्रस्ट के सदस्यों के साथ मिलकर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने लक्सा क्षेत्र में महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया।रोटरी क्लब वाराणसी ग्रेटर के सदस्यों के साथ मिलकर उन्होंने गुरुबाग में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया,जहां बिरदोपुर वार्ड की पार्षद सीमा वर्मा एवं उनके प्रतिनिधि शिवनारायण वर्मा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सेवा कार्य में जुटे रहे।विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सेवा कार्यों से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों की सराहना की।उन्होंने कहा कि यह प्रयास काशी की “अतिथि देवो भवः” परंपरा को और भी सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।उन्होंने आश्वस्त किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो,इसके लिए विभिन्न स्थानों पर निरंतर सेवा कार्य जारी रहेंगे।विधायक सौरभ ने यह भी बताया कि विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी निरंतर भोजन वितरण सेवा कार्य में जुटी हुई है।सीएम एंग्लो बंगाली कालेज भेलूपुर के शिविर में बीते 29 जनवरी से 5 फरवरी तक प्रतिदिन लगभग 4500 श्रद्धालुओं को भोजन वितरण किया गया।आठ दिनों में लगभग 36000 दर्शनार्थियों को भोजन प्राप्त हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!