
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर।नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हम्माम दरवाजा में बीती रात लगभग आठ बजे युवक ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। उक्त मोहल्ला निवासी रविन्द्र कुमार प्रजापति उम्र लगभग 28 वर्ष रात्रि लगभग 8:00 बजे नशे में धुत्त होकर होकर आया। और अपने छत के ऊपर गया और छत पर पड़े टीन सेट में लगे हुए पाइप में साड़ी से फंदा लगाकर फांसी लगाकर जान दे दी। कुछ ही देर बाद परिवार के लोगों की नजर उस पर पड़ गई। कुछ ही देर में आसपास के लोग बड़ी संख्या में जुड़ गए। जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी पुरानी बाजार गोविंद मौर्य सहयोगी जवानों के साथ पहुंच गए और लटकी हुई लाश को उतार कर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया गया है।