
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर. यूपी में जौनपुर के पुलिस लाइन्स में जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र और एसपी कौस्तुभ की कुर्ता फाड़ रंगों के साथ होली खेलने की तस्वीर सामने आई है. पहली बार यूपी के जौनपुर डीएम और एसपी ने कुर्ता फाड़कर होली खेली है. पुलिस कर्मचारियों अधिकारियों के साथ अबीर गुलाल रंग के साथ डांस भी करते हुए दिखाई दिये है. जौनपुर में सफल पूर्वक होली बीत जाने के बाद जौनपुर पुलिस की होली पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के नेतृत्व में पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में पुलिस के जवानों ने जमकर होली खेली. यही नहीं पुलिस के जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए खुद पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने कमान संभाली और पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस लाइन परिसर में खोदे गए गड्ढे में पानी में घुसकर अपने जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए जमकर होली खेली. इस दौरान जमकर अबीर और गुलाल के साथ-साथ फूल भी बरसाए गए. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक का पुलिस के जवानों और अन्य अधिकारियों ने गुलाब और गेंदे के फूल बरसाकर उनका जोरदार स्वागत किया.