
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के निर्देशन में पुलिस टीम ने बुधवार को दो वारंटी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय में भेज दिया है।
एक वारंटी का नाम सलाम उर्फ सलमान जोगी पुत्र यार मोहम्मद उर्फ डिगा निवासी जोगियाना मोहल्ला सालारगंज है।
दूसरे की पहचान सद्दाम पुत्र स्वर्गीय जान मोहम्मद निवासी भटियारीसराय के रूप में हुई है । कस्बा इंचार्ज तारीक अंसारी ने अभियुक्तों को आबकारी अधिनियम में वांक्षित होने के आरोप में उनके घर से गिरफ्तार किया है।