
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर। होली के दिन हर्षोल्लास के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के तूतिपुर मोहल्ला निवासी 14 वर्षीय हर्ष सोनी की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 11 बजे की बताई जा रही है।
परिजनों के अनुसार, हर्ष होली खेलने के बाद अपने दोस्तों के साथ हनुमान घाट पर नहाने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। उसके दोस्तों ने शोर मचाया, लेकिन जब तक स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ते, तब तक हर्ष पानी में डूब चुका था। बताया जा रहा है कि हर्ष के साथ तीन और युवक मौजूद थे, जो उस वक्त वीडियो बना रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम और सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ टीम ने हर्ष के शव को विसर्जन घाट के पास से बाहर निकाला।
जैसे ही हर्ष की मौत की खबर उसके घर पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।