
स्थानीय विकास खंड के पूर्व ब्लाक प्रमुख भाजपा नेता संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आठ साल में ऐतिहासिक विकास कार्य किया है। जबकि पूर्व की अन्य सरकारों ने सिर्फ अपने वोट की खातिर लोगों को इस्तेमाल किया । और एक वर्ग विशेष के लोगों को आगे बढ़ाया था। लेकिन जनता अब जाग चुकी है । ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए वह समय अब आ गया है।
वह शुक्रवार को क्षेत्र के ओइना गांव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम आज से गांव-गांव, डोर टू डोर बताने के लिए रवाना हो रही है।
इस दौरान प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के सफलतम आठ साल पूरा होने पर शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने अलग अलग गावों में जाकर घर-घर संपर्क अभियान चलाया।