
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर/ चन्दवक थाना क्षेत्र के घूरदौड़ मोड़इला थानागद्दी मार्ग पर घूरदौड़ के पास अपने ससुराल जोगिया भैसा से घर जा रहे तेज मोटर सवार की अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरने से मौके पर हीं मौत हो गयी
जिसकी स्थानी लोगो ने सूचना चंदवक पुलिस को दी मौके पर पहुंची चन्दवक पुलिस घायल को बिरीबारी ले गयी जहाँ डाक्टरो ने मृत्य घोषित कर दिया पुलिस लाश को कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्यवाही मे जुटी हुई है
मृतक बनवारी निषाद पुत्र भूल्लर निषाद जोगिया जौनपुर व अस्थाई पता हरिहर पुर मार्ग चन्दवक जौनपुर है मृतक गाड़ी रिपेरिंग का कार्य करता था