जौनपुरयूपी

शादी का झांसा देकर लोगो को ठगने वाले गिरोह का भण्डाफोड महिला सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर लोगो को ठगने वाले गिरोह का भण्डाफोड महिला सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

 

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता                         

  जौनपुर खेतसराय पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर, श्री अरविन्द कुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज श्री अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष खेतासराय, श्री रामाश्रय राय के कुशल नेतृत्व में शादी का झांसा देकर लोगो को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफास करते हुये राजस्थान व हरियाणा तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगो को एजेन्ट कं माध्यम से शादी कराने का झासां देकर शादी कराने/लडकी दिखाने के लिये बुलाने एवं उनसे मोटी रकम ठग कर चम्पत हो जाते थे। इसी क्रम में आवेदक पृथ्बी सिँह पुत्र श्री प्रहलाद सिंह निवासी ग्राम डाडा फतेहपुर थाना मेहाडा तहसील खेतडी जिला झून्झूनू राजस्थान (333503) द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि अभियुक्त 1- ललई पुत्र शिवचरन गाँव संदहा जौनपुर 2- बजरंगी पुत्र नन्दलाल ग्राम मलहज शाहगंज, 3- बृजेश व एक महिला कामिनी पत्नी अमरजीत ग्राम मोहमदाबाद खेतासराय जो अपने को लडकी की चाची बता रही है के द्वारा उनके लडके की शादी कराने की बात बतायी गयी तथा आवेदक को खेतासराय बुलाया गया तथा आवेदक से मोटी रकम ठगकर फरार होने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया जिसपर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुये थाना स्थानीय के पुलिस बल द्वारा अभियुक्त ललई पुत्र शिवचरन व कामिनी पत्नी अमरजीत उपरोक्त को दिनांक- 08.03.2025 की रात्रि में गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ पर अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि हम लोगो का एक सक्रिय गिरोह है जो राजस्थान, मध्य प्रदेश व पश्चिमि उत्तर प्रदेश के लोगो से सम्पर्क स्थापित कर शादी के लिये बुलाया जाता है औऱ उनको विश्वास में लेकर लड़की का फोटो दिखाया जाता है और शादी व बारात के खर्चे के लिये एडवांस में रकम ली जाती है औऱ फिर हम लोग दाये बाये हटबढ जाते है । गिरोह के अन्य सदस्यो की तलाश की जा रही है और इनके तार कहाँ- कहाँ से जुडे है इसकी भी जानकारी की जा रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!