न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में स्थित मातापुर गांव के पास एक सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि वहां कबाड़ में खड़ी 5 एम्बुलेंस पूरी तरह जलकर राख हो गईं।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और लाइन बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई। हालांकि, आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। यह जांच का विषय बना हुआ है कि आग किसी तकनीकी कारण से लगी या इसमें कोई साजिश थी
आग लगने की खबर से इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग भारी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए। चारों ओर धुआं फैलने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सर्विस सेंटर के मालिक समेत अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना के पीछे शॉर्ट सर्किट, लापरवाही या कोई साजिश है, इसका जल्द ही खुलासा हो सकता है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन जलकर खाक हो चुकी एम्बुलेंसों के कारण लाखों रुपये का नुकसान जरूर हुआ है।