
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर प्रभारी निरीक्षक खुटहन के नेतृत्व में थाना खुटहन पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.03.2025 समय करीब 07.45 बजे घनश्यामपुर से जगजीवन पट्टी लखनेपुर रोड़ के किनारे से वाहन पिकअप को मय चालक अरबाज पुत्र जहीर निवासी ग्राम बीरी थाना खुटहन जनपद जौनपुर के कब्जा पुलिस में लिया गया पिकअप खुलवाकर देखा गया तो पिकअप में ठूंस- ठूंस कर चार राशि गोवंश लादे गये थे। जिनमें से 01 राशि गाय व 03 राशि बछड़ा जिनको बुरी तरह से बांधा गया था । नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त अरबाज को यह बताते हुये कि उसका यह कृत्य अन्तर्गत धारा 3/5A/8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध की श्रेणी में आता है ।अतः अभियुक्त को हिरासत पुलिस में लेते हुये थाना लाकर अन्दर हवालात दाखिल किया गया । बरामदशुदा वाहन को सन्तरी के देखरेख में थाना परिसर में खड़ा कराया गया तथा बरामदशुदा 04 राशि पशुओ को थाना परिसर में चौकीदार के देखरेख में रखा गया । उक्त प्रकरण में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 100/25 धारा 3/5ए/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधिनियम पंजीकृत किया गया आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।