
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर बदलापुर विकासखंड के समाजवादी पार्टी की ब्लॉक प्रमुख आशा देवी पत्नी अरुण कुमार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव कोरम अधूरा रहने के चलते निरस्त कर दिया गया। यह प्रस्ताव क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित शर्मा पुत्र शोभनाथ (वार्ड संख्या-41) द्वारा प्रस्तुत किया गया था।प्रस्ताव पर विचार हेतु बुधवार को सुबह 11 बजे क्षेत्र पंचायत कार्यालय बदलापुर में बैठक आहूत की गई थी, जिसकी अध्यक्षता नामित अधिकारी द्वारा की गई। बैठक निर्धारित समयानुसार दोपहर 1 बजे तक चली, लेकिन सदस्यों की अपेक्षित उपस्थिति न होने के कारण प्रस्ताव पर मतदान नहीं हो सका।सूत्रों के अनुसार, बैठक में कुल 105 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से केवल 48 सदस्य ही उपस्थित रहे, जबकि प्रस्ताव पर मतदान के लिए दो-तिहाई यानी कम से कम 70 सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य थी।कोरम पूरा न होने के कारण प्रस्ताव स्वतः निरस्त माना गया। जिसकी जानकारी बदलापुर की उप जिलाधिकारी डॉक्टर योगिता सिंह के द्वारा दी गई।इस घटनाक्रम के बाद ब्लॉक प्रमुख आशा यादव को फिलहाल बड़ी राजनीतिक राहत मिली है। वहीं, अविश्वास प्रस्ताव को लेकर ब्लॉक परिसर में दिनभर तनाव का माहौल बना रहा, जिसे देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल की तैनाती की थी। सुरक्षा के कड़े इंतज़ामों के बीच बैठक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।स्थानीय राजनीतिक गलियारों में इस घटनाक्रम को लेकर चर्चाओं का दौर जारी ह।