जौनपुरयूपी

50 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार

50 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार

 

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता 

 जौनपुर   जिले की सरायख्वाजा पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने हत्या के एक सनसनीखेज मामले में वांछित चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त इरफान पुत्र असगर, निवासी नसरूद्दीनपुर, थाना सरायख्वाजा, जौनपुर का रहने वाला है, जिसकी उम्र 25 वर्ष है

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक, अभियुक्त इरफान पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर आदर्श राजपूत का 28 सितंबर 2024 को अपहरण किया था। फिर फिरौती के प्रयास के बाद पहचान उजागर हो जाने के डर से आदर्श की 28/29 सितंबर की रात को अम्बेडकरनगर के अकबरपुर क्षेत्र में एक नहर में डुबोकर हत्या कर दी गई थी।

इस मामले में पहले ही तीन अभियुक्त प्रदीप कश्यप, रवि प्रजापति और आरिफ अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था, जबकि इरफान फरार चल रहा था। उसे सरायख्वाजा पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की टीम ने 27 अप्रैल 2025 को कोठवार से जमुहाई जाने वाली रोड पर चांदी गहना मोड़ पुलिया के पास से दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!