
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भदेवरा गांव मे गुरुवार को विश्वनाथ के मड़हे में आग लग गयी ग्रामीणों ने पानी फेंक कर किसी तरह आग पर काबू पाया तब तक छप्पर में बड़ी एक गाय की झुलस कर मौत हो गई जबकि एक भैंस झुलस गई है पशुओं को बचाने मे विश्वनाथ की पत्नी सुमन देवी भी झुलस गई जिसे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुक्तिगंज भिजवा गया झुलसी भैंस का उपचार पशु चिकित्सक ने की आग लगने के कारण ज्ञात नहीं हो पाया