
न्यूज़ खबर इंडिया जौनपुर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को जौनपुर दौरे पर आ रहे हैं। वे जिले के खुटहन विकास खंड अंतर्गत पिलकिछा गांव में दोपहर करीब 12:30 बजे पहुंचेंगे, जहां वे खुटहन की पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सरजूदेई के दिवंगत पति धर्मराज यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
यह जानकारी सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने दी है। अखिलेश यादव के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है और तैयारियां अंतिम चरण में हैं।