
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर चन्दवक थाना क्षेत्र के रेहारी(घुट्टठा) गांव में ग्राम समाज की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर शुक्रवार की देर शाम जांच टीम मौके पर पहुंची सीजीएम शिल्पी चतुर्वेदी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने जमीन की जांच की तो वहां अतिक्रमण के तौर पर कुछ ईट-पत्थर रखे मिले इस पर उन्होंने एसडीएम केराकत सुनील भारती को डाटा और कहा कि इसे अब तक हट जाना चाहिए था इसके बाद ईद के ढेर को हटा दिया गया हालांकि वादी ने इस जांच पर भी असंतोष व्यक्त किया
गांव निवासी विजय कुमार यादव ने हाई कोर्ट में रिट दाखिल कर आरोप लगाया कि ग्राम समाज की भूमि में से 10 वर्गमीटर जमीन पर राममूरत पुत्र रामनाथ ने अवैध कब्जा किया है विजय यादव ने हाई कोर्ट को यह भी बताया कि कब्जा हटाने का दावा करने के बावजूद जमीन पर अब भी अतिक्रमण है इसके प्रमाण में उन्होंने मौके की फोटो भी कोर्ट को उपलब्ध कराई हाईकोर्ट ने सीएजीएम जौनपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके की जांच कर 17 अप्रैल तक रिपोर्ट देने को कहा साथ ही जिलाधिकारी जौनपुर को आदेशित किया जांच टीम का सहयोग करें पुलिस अधीक्षक को फोर्स उपलब्ध कराने को कहा इस मौके पर एसीजीएम शांतनु कुमार समेत प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहा