
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर गौराबादशाहपुर कस्बा के थाना मोड़ पर किराये के मकान में रह रही एक डी फार्मा की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
परिजन भी मौके पर पहुंच गये।
बताते हैं कि विनीता विश्वकर्मा 23 वर्ष पुत्री राजबहादुर निवासी बांकी थाना सिकरारा की निवासी है।
वह नयनसंड स्थित एक फार्मेसी कालेज में डी फार्मा की छात्रा रही। रविवार की रात में किसी समय उसने अपने कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे से फांसी लगा लिया। सोमवार को सुबह दरवाजा न खोलने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को पंखे से उतारा। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया है।
छात्रा की मौत के मामले में पुलिस गहराई से छानबीन में जुट गई है । पुलिस का कहना है कि छात्रा के मोबाइल से इस पूरे मामले में काफी कुछ खुलासा हो सकता है ।