
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर।केराकत स्थानीय क्षेत्र के पचवर गांव निवासी संतोष विश्वकर्मा केराकत से बाजार कर वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही अशोक विज भंडार के सामने पहुंचे तभी शहाबुद्दीनपुर गांव निवासी प्रियांशु यादव पिकअप को ओवरटेक कर आगे निकलने के चक्कर आमने- सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों बाइक सवार घायल हो गये। भिड़ंत में दोनों बाइक के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गये। देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई तभी गुजर रही एंबुलेंस को रोक दोनों घायलों के उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। चिकित्सकों ने संतोष विश्वकर्मा की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया।