
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता एस के श्रीवास्तव
*वाराणसी/-डॉक्टर राम मनोहर लोहिया पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार 2024-25 के तहत सभी मंडलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्मार्ट ग्राम पंचायतों को ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश दिए गए थे।वाराणसी मंडल के अंतर्गत वाराणसी,चंदौली,गाजीपुर और जौनपुर मंडल में लगभग पाँच हजार ग्राम पंचायतें हैं,जिनमें से केवल ग्राम पंचायत भीषमपुर को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुआ है।शासन द्वारा नामित जांच टीम ने पंचायतों का सत्यापन किया,जिसमें विकास खंड सेवापुरी की ग्राम पंचायत भीषमपुर को सबसे उत्कृष्ट स्मार्ट ग्राम पंचायत के रूप में चुना गया।इसके तहत ग्राम पंचायत को सम्मान पत्र प्रदान किया गया और पुरस्कार की धनराशि पंचायत के खाते में भेजी गई।यह पुरस्कार ग्राम पंचायत द्वारा किए गए विभिन्न उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर दिया गया है,जिनमें शामिल हैं।मॉडल सचिवालय,स्मार्ट टीवी,सीसीटीवी,इन्वर्टर,सामुदायिक शौचालय,कॉमन सर्विस सेंटर,डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण,हर घर जल-नल योजना,पंचायत भवन में प्रमाण पत्र जारी करने की सुविधा,सामाजिक पेंशन योजनाओं का लाभ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का क्रियान्वयन,विद्यालयों में स्मार्ट क्लास,वर्षा जल संचयन,पुस्तकालय,सोख पिट,कंपोस्ट पिट और मॉडल ग्राम पंचायत का निर्माण आदि।ग्राम पंचायत भीषमपुर को यह पुरस्कार पंचायतीराज निदेशक द्वारा प्रदान किया गया।ग्राम प्रधान श्री राकेश कुमार सिंह,जो वाराणसी जिले के प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष भी हैं,इस उपलब्धि के कारण अन्य ग्राम प्रधानों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं।श्री सिंह को पहले भी मुख्यमंत्री पुरस्कार सहित कई सम्मान मिल चुके हैं।उन्होंने कहा कि इस पुरस्कार से मिली धनराशि का उपयोग ग्राम पंचायत के विकास में किया जाएगा।ग्राम प्रधान राकेश सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय गुरु महाराज की कृपा को देते हुए कहा कि उनके ग्राम सभा में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से संचालित होती हैं,जहां सीएचओ आशा,आंगनबाड़ी,एएनएम और सफाई कर्मी पूर्ण सहयोग प्रदान कर ग्राम सभा को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखते हैं।इस उपलब्धि से ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार,रोजगार सेवक गुलाब चंद्र,पंचायत सहायक कंचन देवी और पूरे भीषमपुर गांव में हर्ष और उत्साह का माहौल है।श्री सिंह ने कहा, “मैं अपने गांव का सेवक हूं और हमेशा ग्राम पंचायत के विकास के लिए कार्य करता रहूंगा।*