
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
बाराबंकी शनिवार तड़के उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर चौबीसी गांव के पास एक खड़े ट्रक से टकराकर बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान अमेठी जनपद के निवासियों के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, जनपद अमेठी के थाना करौली के पुरे हैदर अली गांव निवासी बृजेश वर्मा (20 वर्ष), थाना मोहनगंज के राम सिंह का पुरवा गांव निवासी अंकित वर्मा (18 वर्ष) और धूत का पुरवा गांव निवासी ललित रावत (20 वर्ष) बेलवा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। शनिवार भोर में तीनों एक ही बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे। रास्ते में चौबीसी गांव के समीप लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क पर खड़ा था। बाइक सवार युवकों को सड़क पर खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया और उनकी बाइक तेज रफ्तार में जाकर सीधे ट्रक में घुस गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर दौड़ पड़े और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।